Steve Smith at the helm and MS Dhoni playing without the captain's tag, the Pune would be anxious about cross their first hurdle Mumbai as they begin their campaign in this edition of the IPL on Thursday. However, in their first season together last year, Dhoni and RPS looked like a couple forced to stay together.
आईपीएल में आज दूसरे मैच में दोनों टीमों के हर खिलाड़ी से ज़्यादा अगर किसी एक पर हर किसी की निगाह टिकेगी तो वो होंगे महेंद्र सिंह धोनी. खिलाड़ियों पर लगी बोली हो या फिर कप्तानी में फेर-बदल हो, इस बार टूर्नामेंट में कई बदलाव देखे जाएंगे. लेकिन इन सारे बदलावों में सबसे बड़ा फैसला रहा है धोनी को कप्तानी सो हटाने का फैसला। और यही वज़ह है कि अपने आईपीएल करियर में धोनी पहली बार बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.